गोरखपुर, जून 6 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम के प्रबंध निदेशक धर्मवीर सिंह ने गुरुवार को निर्माणाधीन गोरखनाथ रेलवे ओवरब्रिज का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने निर्देश दिया कि दो शिफ्ट में कार्य कराते हुए प्रत्येक दशा में जुलाई के अंत तक ओवरब्रिज का कार्य पूरा किया जाए। प्रबंधक निदेशक ने गोरखनाथ मंदिर के निकट रेल ओवरब्रिज के निरीक्षण के दौरान कहा कि रेलवे विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए ओवरब्रिज का कार्य तेजी से किया जाएगा। रेलवे लाइन के ऊपर तेजी से कार्य किया जा रहा है। यह महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट हैं, इसमें जुलाई तक जनपयोगी बनाना है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कार्य किया जाए। इसके बाद उन्होंने बरगदवा रेलवे ओवरब्रिज का भी निरीक्षण किया। इस दौरान संयुक्त प्रबंध निदेशक मिथिलेश कुमार, तकनीकी सलाहकार अशोक कुमार सि...