मेरठ, जुलाई 17 -- जुलाई के अंत तक दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल कॉरिडोर पर दिल्ली के सराय काले खां से मेरठ के मोदीपुरम के बीच नमो भारत ट्रेन का संचालन प्रारंभ हो सकता है। कांवड़ के बाद इस पर फैसला होने की संभावना है। वर्तमान में दिल्ली के न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ स्टेशन के बीच नमो भारत का संचालन हो रहा है। एनसीआरटीसी का दावा है कि मेरठ में मोदीपुरम से दिल्ली के सराय काले खां स्टेशन के बीच ट्रैक और ट्रेन दोनों परिचालन के लिए तैयार है। 82 किलोमीटर लंबे दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर पर हर दिन ट्रायल चल रहा है। एनसीआरटीसी के सीपीआरओ पुनीत वत्स का कहना है कि संचालन पर अंतिम फैसला जल्द होने की संभावना है। मेरठ में मोदीपुरम अंतिम स्टेशन का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। अब संचालन में कोई दिक्कत नहीं है। हरी झंडी मिलते ही संचालन प्रारंभ हो जाएगा।

हिंद...