नई दिल्ली, फरवरी 22 -- जापान में कार निर्माता कंपनी टोयोटा पर जुर्माना लगने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक कंपनी ने फॉर्च्यूनर, इनोवा क्रिस्टा और हिलक्स समेत कई मॉडलों में लगने वाले डीजल इंजन में एमिशन मानक नियमों का उल्लंघन किया है। एमिशन नियमों की धज्जियां उड़ाने पर जापाने के परिवहन मंत्रालय ने टोयोटा जापान (Toyota Japan) को जांच के दायरे में लिया था। इसके बाद ऑटोमेकर की इंजन-मैन्युफैक्चरिंग ब्रांच, टोयोटा इंडस्ट्रीज ने कई ऑटोमोबाइल और फोर्कलिफ्ट इंजन मॉडलों के परफॉर्मेंस टेस्टिंग डेटा के साथ छेड़छाड़ करने की बात स्वीकार की है। इससे प्रभावित इंजनों के लिए कंपनी पर जुर्माना और प्रभावित मॉडलों का सर्टिफिकेशन कैंसिल किया जा सकता है। यह भी पढ़ें- बड़ी कटौती! पूरे Rs.6.40 लाख घट गई इस SUV की कीमत, इसमें बैठते ही दुनिया से अलग हो ज...