बगहा, फरवरी 8 -- बेतिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जगदीशपुर थाना क्षेत्र में 16 अक्टूबर 2024 को पकड़े गए स्टोन चिप्स लदे ट्रक पर परिवहन विभाग व खनन विभाग के द्वारा लगाए गए 2 लाख 55 हजार 500 रुपया जुर्माना अदा करने के बाद भी ट्रक नहीं छूट रहा है। ट्रक मालिक पूर्वी चंपारण के गोविंदगंज थाना के मंगुराहा वार्ड नं. 9 निवासी मुस्लिम अंसारी जगदीशपुर थाना, परिवहन कार्यालय व खनन कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। मामला यह है कि ट्रक को जिला परिवहन पदाधिकारी ने पकड़ा और जगदीशपुर थाने को सुपूर्द करते हुए 50 हजार पांच सौ रुपये का जुर्माना लगा दिया गया। उसी दिन ट्रक मालिक ने जुर्माने की राशि जमा कर दी। उसके बाद जिला खनन पदाधिकारी ने कागजात नहीं रहने के चलते 1 लाख 55 हजार रुपये का जुर्माना लगा दिया। जुर्माने की राशि 17 अक्टूबर को ट्रक मालिक ने जमा करा दिया। उसके...