लखीमपुरखीरी, जुलाई 30 -- सामाजिक संस्था आल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम ने जुर्माना जमा न कर पाने वाले गरीब बंदियों का जुर्माना अपनी ओर से जमा किया। इसके बाद दो बंदियों की रिहाई हो गई। बंदी रत्तीराम व रमेश कुमार के चेहरे पर रिहाई की खुशी थी। ये सजायाफ्ता बन्दी जुर्माना अदा न करने के कारण जेल में सजा भुगत रहे थे। उन्होंने उनका अर्थ दंड जमा कर बन्दियों की रिहाई कराने वाली संस्था का आभार जताया। संस्था के कोआर्डिनेटर शफीक नदवी ने संस्था के कार्यो व उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी। इस दौरान आसिम नदवी, अधिवक्ता मो. सईद खान, जेल अधीक्षक पीडी सलैनिया, जेलर डीके वर्मा, डिप्टी जेलर डीपीएस राठौर आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...