चक्रधरपुर, दिसम्बर 12 -- चक्रधरपुर,संवाददाता। चक्रधरपुर रेल मंडल के जुरुली रेलवे स्टेशन के यार्ड में गुरुवार सुबह लगभग आठ बजे एक मालगाड़ी का इलेक्ट्रीक इंजन डिरेलमेंट हो गया। जिससे इस रेल मार्ग में ट्रेनों का परिचालन कुछ देर के लिए ठप हो गया। इसकी जानकारी मिलते ही डांगोवापोसी से रिलिफ ट्रेन जुरुली के लिए रवाना हुआ लेकिन रिलिफि ट्रेन पहुंचने के पूर्व ही रेल कर्मियों के प्रयास से एक डीजल ईंजन के माध्यम के उक्त ईंजन को पटरी में ले आया गया जिससे ट्रेनों का परिचालन समान्य हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...