गुमला, अगस्त 29 -- डुमरी। डुमरी प्रखंड के जुरमू पंचायत भवन में गुरुवार को बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना कैंप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जुरमू मुखिया इग्नासियुस मिंज ने की।मुखिया ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा फसल बीमा की सुविधा दी जा रही है, इसलिए सभी किसान अपने फसलों का बीमा अवश्य कराएं ताकि प्राकृतिक आपदा की स्थिति में उन्हें सरकार से निर्धारित राशि का लाभ मिल सके। मौके पर अलेन पंकज टोप्पो, पंचायत स्वयंसेवक कुंदन सिंह, कठगांव ग्राम प्रधान सुमन बेंग, सिकंदर अहीर सहित कई लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...