रांची, जुलाई 31 -- खूंटी, प्रतिनिधि। खूंटी- कोलेबिरा भाया तोरपा तक पहुंचने की वैकल्पिक मार्ग बिचना- जुरदाग- कुंजला पथ गुरुवार दोपहर लगभग डेढ़ बजे जुरदाग तालाब के पास एक 22 चक्का टेलर पलट गया। जिसमे टेलर का चालक भी घायल हो गया। घायल चालक को उपचार के लिए सदर अस्पताल भेजा गया जहां उसका उपचार किया गया। जानकारी के अनुसार 22 चक्का टेलर झाड़सुगुड़ा से जमशेदपुर की ओर जा रहा था। इसी दौरान बिचना-जुरदाग-कुंजला पथ जुरदाग तालाब के पास टेलर के सामने एक बाइक आ गया। बाइक को बचाने के क्रम में टेलर अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गया। जिससे चालक घायल हो गया। दुर्घटना में अन्य किसी की हताहत होने की सूचना नही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...