धनबाद, अगस्त 12 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। वासेपुर के आरा मोड़ में पिछले दिनों हुई मारपीट में फरार चल रहे जुम्मन कुरैशी को स्थानीय लोगों ने दबोच कर सोमवार की रात पुलिस को सौंपा। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। मंगलवार को उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा। जुम्मन पर आरोप है कि उसने आरा मोड़ के कारोबारियों से रंगदारी मांगी और नहीं देने पर मारपीट की। जुम्मन पर कुख्यात प्रिंस खान के नाम पर कारोबारियों को धमकाने का भी आरोप है। हाल ही में वह जेल से बाहर निकाला था। जेल से निकलने के बाद उसने फिर से कारोबारियों के बीच दहशत का माहौल कायम किया। रंगदारी मामले में छह अगस्त को जुम्मन कुरैशी के भाई मोनटी कुरैशी को जेल भेजा गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...