फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 21 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। जुमे पर शहर में कड़ी निगेहबानी रही। चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात रही। मिश्रित आवादी वाले इलाकों पर विशेष नजर रखी गयी। अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार ने पुलिस टीम के साथ शहर क्षेत्र में रूट मार्च किया। जुमे को देखते हुये सुबह से ही पुलिस अलर्ट हो गयी थी। शहर के नेहरू रोड, घुमना, ठंडी सड़क के साथ साथ मऊदरवाजा क्षेत्र पर विशेष नजर रखी गयी। थानेदार अपन ेअपने क्षेत्रों में निगरानी पर बने रहे। दोपहर बाद नमाजी नमाज अदा कर अपने घरों को चले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...