काशीपुर, फरवरी 28 -- जसपुर। रमजान को लेकर अकीदमंद खासे उत्साहित हैं। वहीं, रमजान की फजीलतों का जुमे की नमाज में भी जिक्र किया गया। शुक्रवार को चांद दिखा तो पहला रोजा शनिवार का होगा। अन्यथा रविवार को पहला रोजा रखा जाएगा। शुक्रवार को नगर एवं देहात की मस्जिदें अकीदतमंदों से भरी नजर आई। छीपीयान जामा मस्जिद में मोलाना साजिद तो मोहल्ला चौहनान जामा मस्जिद में शहर इमाम मौलाना अयूब ने नमाज पढ़ाई। नमाज से पहले उलेमाओं ने रमजान के बारे में बताकर रोजे का सवाब की जानकारी दी। नमाज के बाद खुदा से देश में रहमत बरसाने की दुआयें की गई। रमजान को लेकर तैयारी की जा रही है। रमज़ान के महीने को तीन अशरों (हिस्सों) में बांटा गया है। पहला अशरा रहमत, दूसरा अशरा मगफिरत, तीसरा अशरा जहन्नुम से निजात का। शहर इमाम मौलाना अयूब ने लोगों से रोजे रखकर इबादत करने की अपील की। ...