हापुड़, मई 23 -- कोतवाली पुलिस जुमे की नमाज को लेकर शुक्रवार की सुबह से ही मस्जिदों के बाहर तैनात रही। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से वार्ता कर उनका हाल जाना। वहीं सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि जुमे की नमाज को लेकर दिन भर पुलिस बल मस्जिदों के बाहर तैनात रहा। मिश्रित आबादी वाले इलाके में पैदल गश्त कर हर स्थिति का जायजा लिया। वहीं मुस्लिम समाज के लोगों से वार्ता कर उनका हाल जाना। पैदल गश्त मोहल्ला गढ़ी से शुरू करके सद्दीकपुरा, प्रहलादनगर, अल्वी नगर से होता हुआ कोतवाली आकर समाप्त हुआ। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर एक दूसरे पर विवादित टिप्पणी करके माहौल खराब करने का प्रयास किया जाता है, लेकिन पुलिस दिन रात सोशल मीडिया पर अपनी निगा...