बदायूं, अक्टूबर 4 -- जुमे की नमाज को लेकर कोतवाल मनोज कुमार सिंह ने पुलिस कर्मियों के साथ मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र एवं मुख्य बाजार में पैदल गश्तकर लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर नगर के मोहल्ला संख्या आठ, तीन, दो और गांव खैरी, सिरासौल, बेहटा गुंसाई समेत मिश्रित आबादी इलाके में पैदल गश्त किया। कोतवाल ने कहा अगर कोई भी व्यक्ति माहौल खराब करने का प्रयास करता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। कस्बा इंचार्ज राम मेहर सिंह, अशोक कुमार सिंह, रामसेवक राठौर, मनोज कुमार, ललित कुमार, संजय सिंह, निखिल कुमार, अभिषेक गोयल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...