मुरादाबाद, अक्टूबर 3 -- बरेली और उत्तराखंड के काशीपुर प्रकरण को देखते हुए ठाकुरद्वारा पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर दिखाई दी। शुक्रवार को जुमा की नमाज़ के दौरान नगर में कानून-व्यवस्था और शांति बनाए रखने के उद्देश्य से एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने भारी पुलिस बल के साथ नगर के मुख्य मार्गों पर पैदल फ्लैग मार्च किया और लोगों से शांति, सौहार्द बनाए रखने की अपील की। फ्लैग मार्च के दौरान एसपी देहात ने कहा कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि वह शांति और आपसी भाईचारे को बनाए रखें तथा किसी भी भ्रामक सूचना पर ध्यान न दें। फ्लैग मार्च कोतवाली गेट, बुध बाजार, शगुन चौराहा, बाजार गंज, कदीर तिराहा, चलचित्र ढाल, कमलापुरी चौराहा और एसडीएम कोट रोड से होकर गुजरा। इस दौरान न...