गोंडा, अप्रैल 25 -- गोण्डा। जुमे की नमाज सकुशल और सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुई। नमाज अदा करने वाले स्थानों पर पुलिस प्रशासन की तरफ से विशेष सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने खुद नगर क्षेत्र में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। जुमे की नमाज को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर पुलिस अलर्ट रही। एसपी ने शहर क्षेत्र के विभिन्न मस्जिदों आदि स्थानों पर पैदल गश्त, भ्रमण कर धर्मगुरूओं, नमाजियों, आमजन एवं राहगीरों से वार्ता कर सुरक्षा का एहसास कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...