हरिद्वार, मार्च 7 -- ज्वालापुर और पथरी क्षेत्र के कई गांवों में रमजान के पहले शुक्रवार को बड़ी संख्या में रोजेदारों ने जुमे की नमाज अदा की। रोजेदारों ने नमाज अदा कर अल्लाह की इबादत कर उसकी रहमत पाने के लिए अमन चैन की दुआ मांगी। ज्वालापुर के जामा मस्जिद,शाही मस्जिद, भेल जमा मस्जिद, मस्जिद-ए-अंसारियान, खजूर वाली मस्जिद, मंडी की मस्जिद, मदीना मस्जिद, पांवधोई के साथ ही पथरी क्षेत्र के गांव इब्राहिमपुर, अलावलपुर, धनपुरा, घिससुपुरा, अम्बुवाला, एक्कड़ कलां, पदार्था, कटारपुर, नाशिरपुर कलां, कासमपुर, बुढहेड़ी, बहादरपुर जट आदि में रमजान के पहले जुमे की नमाज अदा की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...