रुडकी, नवम्बर 6 -- जुमेरात के अवसर पर गुरुवार को दरगाह साबिर पाक में आस्था और अकीदत का सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह से ही बड़ी संख्या में जायरीन दरगाह साबिर पाक के साथ-साथ ईमाम साहब, किलकिली साहब और अब्दाल साहब की दरगाहों पर हाजिरी लगाने पहुंचे। श्रद्धालुओं ने चादर और फूल पेश कर देश में अमन, खुशहाली और बरकत की दुआएं मांगी। गुजरात, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब सहित देशभर से हजारों जायरीन पिरान कलियर पहुंचे। कई श्रद्धालुओं ने अपनी मन्नतें पूरी होने की खुशी में लंगर का आयोजन किया। दरगाह के आसपास के बाजारों में भी दिनभर भारी रौनक रही। भीड़ बढ़ने के कारण रुड़की रोड, गंगनहर पुल और पीपल चौक पर कई बार जाम की स्थिति बनी रही। पुलिस प्रशासन ने मोर्चा संभालते हुए यातायात व्यवस्था सुचारु कराई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...