बदायूं, सितम्बर 27 -- बगरैन। वजीरगंज क्षेत्र के कस्बा बगरैन में रिपोर्टिंग पुलिस चौकी बगरैन स्टाफ तथा एसआईं सुभाष कुमार ने भारी पुलिस फोर्स के साथ जुमा की नमाज एवं आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर शुक्रवार को फ्लैग मार्च किया। यह फ्लैग मार्च सैदपुर करेंगी रोड़ बिसौली, आंवला रोड सर्राफ बाजार कस्बा, शुक्रवार बाजार, जामा मस्जिद, मिश्रित आबादी, धार्मिक स्थल और भीड़भाड़ वाले स्थानों से गुजरते हुए लोगों से संवाद किया। इस दौरान जनता को सुरक्षा का संदेश दिया गया और त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...