अलीगढ़, अक्टूबर 1 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। मिशन शक्ति अभियान के तहत अलीगढ़ महिला पुलिस ने लव जेहाद के आरोपी को दबोच लिया। मामले में बन्नादेवी क्षेत्र के एक इलाके की छात्रा ने दुष्कर्म, धर्म परिवर्तन का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि सीओ द्वितीय कमलेश कुमार के नेतृत्व में थाना प्रभारी बन्नादेवी एसपी सिंह व महिला पुलिसकर्मियों की विशेष टीम लगाई गई थी। सोमवार देररात टीम बरौला बाईपास रोड पर चेकिंग कर रही थी। तभी आरोपी फफाला मार्केट निवासी जुबैर उर्फ खन्ना पुत्र दिलशाद को रोकने के लिए इशारा किया तो वह कांशीराम आवास कॉलोनी की तरफ भागने लगा। खुद को घिरता देख आरोपी बाइक समेत गिर गया। तभी उसने महिला पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में उसे बाएं पैर में गोली लगी। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करते ...