जमशेदपुर, मई 6 -- जुबली पार्क में वाहन पार्किंग को लेकर सोमवार सुबह दो पक्षों में मारपीट हो गई। इससे पार्क में आधे घंटे तक हंगामे का माहौल रहा। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों पक्ष को शांत कराया। पुलिस के अनुसार, दोनों पक्ष में समझौता होने के कारण मामला दर्ज नहीं हुआ है। बताया जाता है कि जुबली पार्क स्थित झील वाले रोड में पार्किंग को लेकर लोगों और जुस्को के सुरक्षाकर्मियों में विवाद और हाथापाई हुई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...