प्रयागराज, नवम्बर 29 -- बेनहर स्कूल एंड कॉलेज करैलाबाग का वार्षिक खेलकूद एव सांस्कृतिक समारोह 'बेन्क्वेस्ट 2025' शनिवार को आयोजित किया गया। जुनून हाउस को ज़ाहिदा बेगम ट्रॉफी फॉर ओवरआल परफॉरमेंस (कॉक हाउस ट्रॉफी), मदर हाउस को फ़ारूक़ जुनून ट्रॉफी फॉर एक्सीलेंस इन मार्च पास्ट, जुनून हाउस को ही ईवा फिलोमेना गोम्स ट्रॉफी फॉर एक्सीलेंस इन स्पोर्ट्स, मिक्की हाउस को ज़ाहिदा बेगम ट्रॉफी फॉर ओवरआल परफॉरमेंस (मिक्की एंड डोनाल्ड), डिक्रूज़ हाउस को ज़ाहिदा बेगम ट्रॉफी फॉर ओवरआल परफॉरमेंस (इवांस एंड डिक्रूज़) और सभी चारों हाउस को मदर टेरेसा ट्रॉफी फॉर डिसिप्लिन दी गई। बेनहर स्कूल शृंखला की चेयरपर्सन डॉ. अफ़रोज़ जहां मुख्य अतिथि रहीं। संस्थापक तारिक खान ने अतिथियों का स्वागत किया। प्रधानाचार्य सबीहा खान, उप प्रधानाचार्य अलीना खान एवं हेडमिस्ट्रेस मीना खान उपस्थ...