संभल, अगस्त 31 -- थाना क्षेत्र के गांव मिर्जापुर में सर्पदंश से युवक की मौत हो गई। युवक को शुक्रवार रात कमरे में सोते समय युवक को सांप ने डस लिया था। परिजन युवक को उपचार के लिए अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सक ने रेफर कर दिया था। उसके बाद परिजनों ने युवक को ओझा को दिखाया, लेकिन उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ। शनिवार को युवक ने दम तोड़ दिया। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने युवक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। थाना क्षेत्र के गांव मिर्जापुर निवासी विकास (25) शुक्रवार की रात कमरे में सो रहा था। इसी दौरान सांप ने उसके कान पर डस लिया। युवक की चीख-पुकार की आवाज सुनकर परिजन कमरे में पहुंचे और आनन-फानन में सीएचसी ले गए थे। जहां चिकित्सक ने हालात गंभीर होने पर अलीगढ़ रेफर कर दिया था। उसके बाद परिजन युवक को लेकर अलीगढ़ पहुंचे जहां भर्...