घाटशिला, फरवरी 18 -- पोटका। महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर प्रखंड के जुड़ी गांव में 12 वां तीन दिवसीय श्री श्री अखंड हरिनाम संकीर्तन का आयोजन 25 से 28 फरवरी तक किया जाएगा। कार्यक्रम के अनुसार 25 फरवरी को गंधादिवस एवं 26 से 28 फरवरी से सुबह से हरिनाम संकीर्तन शुरू होगा। संकीर्तन मंडली में 6 टीम भाग लेंगे। इसमें शिवनाथ दास कदमा, हरेंन दास बागमुंडी, पोल्टू दास बीरूडीह,चायदीया डुमरिया, दुशासन दास जुड़ीपहाड़ी एवं बालिका टीम जुड़ी के द्वारा हरिनाम संकीर्तन प्रस्तुत किया जाएगा। यह आयोजन श्री श्री अखंड हरिनाम संकीर्तन समिति जुड़ी के द्वारा आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी नारायण चटर्जी ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...