औरंगाबाद, मई 27 -- मदनपुर, एक संवाददाता। मदनपुर थाना क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय, जुड़ाही में कार्यरत टोला शिक्षा सेवक राम प्रसाद सिंह भोक्ता (51 वर्ष) की मंगलवार को इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। बताया जाता है कि राम प्रसाद को स्कूल में अचानक पेट दर्द की शिकायत हुई। उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई। राम प्रसाद का इलाज पहले से मदन मोहन मालवीय कैंसर संस्थान, बनारस में चल रहा था। आर्थिक तंगी के कारण उनका इलाज ठीक से नहीं हो सका। उनकी मृत्यु की खबर से शिक्षा सेवक समुदाय में शोक की लहर दौड़ गई। टोला शिक्षा सेवक संघ के तत्वावधान में मंगलवार को उनके पैतृक गांव पिछुलिया में शोक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। शव यात्रा और शोक सभा में संघ के प्रखंड अध्यक्ष श्रीराम रजक, प्रमंडल अध्य...