रांची, सितम्बर 19 -- रांची, विशेष संवाददाता। झारखंड यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (जुटान) ने सभी सरकारी विश्वविद्यालयों में 4 अक्तूबर को अवकाश घोषित करने की मांग की है। जुटान के संयोजक डॉ कंजीव लोचन ने कहा कि दशहरा की छुट्टी को शुक्रवार तक सीमित कर शनिवार को राज्य के कई विवि कार्यालय खोल रहे हैं। विभिन्न कक्षाओं को भी चलाने की योजना है। कहा, जुटान की मांग है कि राजभवन/विवि 4 अक्तूबर को कक्षाएं बंद रखने पर विचार करें, क्योंकि दो छुट्टियों के बीच 95 प्रतिशत विद्यार्थी कक्षा करने नहीं आते हैं। सिदो कान्हो विवि, दुमका ने 4 अक्तूबर को अवकाश घोषित कर दिया है। लेकिन, आरयू सहित अन्य विश्वविद्यालयों में इसकी घोषणा नहीं हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...