हल्द्वानी, अप्रैल 28 -- हल्द्वानी, संवाददाता। जुजित्सु एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल स्पोर्ट्स स्टेडियम में सोमवार को राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर एवं परीक्षा का समापन हुआ। तीन दिवसीय इस शिविर में 150 राष्ट्रीय रेफरी और 54 कोच जुजित्सु इंडिया की कमान संभालने के लिए तैयार हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट ने प्रतिभागियों को किट एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर विधायक ने कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता, निरंतर अभ्यास और समर्पण ही लक्ष्य तक पहुंचाते हैं। उन्होंने जुजित्सु इंडिया के शानदार आयोजन की सराहना की। उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए सबसे अधिक ए ग्रेड रेफरी और कोच परीक्षा पास की। नीलेश जोशी, नव्या पांडे, कमल सिंह, आदित्य जोशी, वैभव पडियार, श्री...