जमशेदपुर, नवम्बर 27 -- जमशेदपुर। ठंड बढ़ने पर नगर परिषद की ओर से जुगसलाई में सात जगह पर रात भर अलाव जलाने की तैयारी है। जुगसलाई में रेलवे फाटक, चौक बाजार, स्टेशन रोड, वीर कुंवर सिंह चौक, गौशाला चौक, नया बाजार एवं रेलवे स्टेशन चौक पर अलाव जलाया जाता है। कार्यपालक पदाधिकारी संदीप पासवान ने बताया कि नगर परिषद सड़क किनारे दुकानों के चबूतरे पर रहने वालों की सुरक्षा में आश्रय गृह भी बनाएगा, ताकि लोगों को ठंड से बचाया जा सके। ठंड से निपटने के लिए जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र में पांच आश्रय गृह बनेगा। नगर परिषद कार्यालय के पास 10 बेड का आश्रय गृह बनाने का आदेश हुआ है, जबकि कर्मचारियों ने धर्मशालाओं में आश्रय गृह बनाने के लिए सर्वे किया है। इससे जुगसलाई क्षेत्र के आश्रयहीन लोगों का रेस्क्यू कर सुरक्षित रखा जाएगा। इसके अलावा जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र ...