जमशेदपुर, दिसम्बर 13 -- जमशेदपुर।जुगसलाई थाना क्षेत्र के खटाल गली में 11 दिसंबर की रात एक युवक पर हमला किए जाने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। हमले में राजा नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना उस वक्त हुई, जब राजा काम खत्म कर देर रात अपने घर लौट रहा था। अचानक रास्ते में घात लगाए बैठे युवक ने उस पर हमला कर दिया, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, खटाल गली में अचानक चीख-पुकार सुनाई दी। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि राजा लहूलुहान हालत में पड़ा हुआ है। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना जुगसलाई पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल राजा को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।पुलिस जांच में सामने आया है कि हमला करने वाला युवक अयान बच्चा है। पुलिस ने त्वरित...