जमशेदपुर, अक्टूबर 6 -- जुगसलाई की गरीब नवाज कॉलोनी निवासी रेहान पर रविवार की शाम चापड़ से हमला कर घायल कर दिया गया। घटना बिष्टूपुर गैरेज गांव के पास घटी। जानकारी के अनुसार, रेहान किसी काम से सोनारी गया था और लौटते समय उसपर हमला कर दिया गया। रेहान का कुछलोगों से पुराना विवाद चल रहा है। इसी रंजिश में घात लगाए बैठे हमलावरों ने उसपर चापड़ से वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों की मदद से उसे तुरंत एमजीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना की सूचना पर सोनारी थाना पुलिस पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस का कहना है कि हमलावरों की पहचान कर ली गई है और जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...