जमशेदपुर, नवम्बर 18 -- जमशेदपुर। जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र में मंगलवार को नश मुक्ति अभियान चलाया गया। इससे पूर्व पगर परिषद के कर्मचारियों ने नशा नहीं करने की शपथ ली। सिटी मैनेजर राजेन्द्र कुमार के अनुसार, नश मुक्ति अभियान के तहत स्कूली बच्चों को भी जागरूक किया जाएगा। वहीं, स्कूलों के आसपास नशे के सामानों की बिक्री पर पांबदी लगाई गई है। इधर, सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल के निर्देश पर जिला परामर्शी मौसमी चटर्जी और कुंदन कुमार ने तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम को लेकर बर्मामाइंस गांधीनगर बस्ती के अर्बन कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सोमवार को आयोजित किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...