जमशेदपुर, जुलाई 16 -- जमशेदपुर। जुगसलाई नगर परिषद की टीम औचक निरीक्षण के दौरान गरीब नवाज कॉलोनी खडगेश्वर धाम के पास कचरा देखकर भड़क उठी और कबाड़ संचालक के खिलाफ गंदगी फैलाई जा रही थी। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कबाड़ संचालक पर 500 रुपये जुर्माना का आदेश दिया। इसके अलावा भविष्य में कचरा फैलाने पर कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। नगर परिषद की कार्रवाई से हड़कंप मच गया क्योंकि चार दिन पूर्व ही रेलवे ओवरब्रिज के पास 8 से ज्यादा दुकानों पर गंदगी फैलाने के कारण जुर्माना हुआ था। नगर परिषद के कर्मचारियों ने बताया कि, कबाड़ एकत्र करने से मच्छर का प्रकोप बढ़ाने का खतरा है। जिससे विभिन्न तरह की बीमारियां फैल सकती है। इससे नगर परिषद के निवासियों को स्वच्छता के मुद्दे पर सतर्क होना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...