जमशेदपुर, जुलाई 2 -- जुगसलाई थाना अंतर्गत रेलवे फाटक के पास बुधवार दोपहर ऑटो चालक शहंशाह पर अज्ञात युवक ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। घटना के बाद युवक मौके से फरार हो गया। इधर, शहंशाह को परिजनों ने इलाज के लिए टीएमएच पहुंचाया जहां से उसे रांची के रिम्स रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार शहंशाह ऑटो से जा रहा था। इसी दौरान फाटक के पास उसे एक युवक ने रोका और धारदार हथियार से उसके पंजड़े पर हमला कर दिया। बचाव के दौरान शहंशाह के हाथ पर भी गंभीर चोटें आई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...