बरेली, मई 6 -- जिला अस्पताल में सोमवार को मरीजों की लाइन लगी रही। बुखार के साथ ही जुकाम और पेट की बीमारी के मरीजों की संख्या अधिक रही। इसके साथ ही त्वचा की परेशानी वाले रोगी भी बढ़ गए हैं हालांकि अन्य सोमवार की तुलना में इस बार रोगियों की संख्या कम रही। सोमवार को जिला अस्पताल में 1800 मरीजों का ओपीडी में पंजीकरण हुआ। इसमें बुखार, सर्दी, खांसी, जुकाम, उल्टी और सिरदर्द जैसी बीमारी के मरीजों की संख्या सबसे अधिक रही। पर्चा बनवाने के लिए करीब 12:45 तक लाइन लगी रही हालांकि इस सोमवार अपेक्षाकृत भीड़ कम होने से अतिरिक्त पर्चा काउंटर शुरू करने की जरूरत नहीं पड़ी। बच्चा वार्ड में 27 बच्चे भर्ती हैं, जिसमें 18 डायरिया पीड़ित हैं। त्वचा रोग की ओपीडी में मरीजों की लाइन लगी रही। खुजली, लाल चकत्ते, लाल दाने पड़ने जैसी परेशानी वाले मरीज इलाज कराने पहुंचे। दिव...