प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 27 -- कुंडा, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के गोपाल सिंह का पुरवा तेलियाना रोड पर 25 अप्रैल की देर शाम कुछ लोग जुए की फड़ पर बैठे थे। दरोगा गोविन्द सिंह चौहान पुलिस टीम के साथ छापेमारी की तो अफरातफरी मच गई। पुलिस ने भैरव बक्शका पुरवा जमेठी के दो युवक और लाला का पुरवा जमेठी के एक युवक को फड़ से रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। मौके से ताश की 52 पत्तियां, और तलाशी में 150 रुपये और फड़ से 30 हजार रुपये बरामद किए। तीनो आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने नामजद रिपोर्ट दर्ज की। विधिक प्रक्रिया पूरी कर निजी मुचलके पर जाने दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...