बांदा, मई 7 -- बांदा। संवाददाता बिसंडा पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर ग्राम डभनी में जुए की फड़ पर छापा मारा। ▪️माल-फड़ व जामा तलाशी से 21940 रुपये बरामद करते हुए डभनी के प्रेमचन्द्र, कोर्रही के नूरहसन, बाघा के गंगा सागर, तेंदुरा के रामप्रताप, डभनी के रामप्रसाद , मरौली के जगदीश , बाघा के अनिल कुमार और कोर्रही के सुरेन्द्र पटेल को पकड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...