शाहजहांपुर, दिसम्बर 25 -- कुतुआपुर गांव के पास जुआ खेले जाने की सूचना पर पुलिस ने छापा मारकर चार जुआरियों को रंगे हाथ पकड़ लिया। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मौके से ताश के पत्ते और नकदी बरामद की है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुतुआपुर गांव के पास भूरे के खेत में जुआ खेला जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की, जहां कुछ लोग जुआ खेलते मिले। पुलिस ने चारों को मौके से पकड़ लिया और फड़ से 52 ताश के पत्ते बरामद किए। तलाशी में चढ़ारी गांव निवासी प्रेमपाल के पास से एक हजार रुपये, अनंतराम से एक हजार रुपये, गहरा निवासी सजमुन खां से 3200 रुपये और कुतुआपुर निवासी यूनुस से 4100 रुपये बरामद हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...