हापुड़, मई 2 -- कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि बुधवार की रात को पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी। सफी की मस्जिद के पास पहुंचने पर एक खाली प्लॉट में एक सटोरिया जुएं की खाई बाड़ी कर रहा था। मौके पर जाकर उसको पकड़ लिया। पकड़ा गया आरोपी गांव मीरापुर निवासी नीतू है। उसके कब्जे से 480 रुपये, पैन, सट्टा पर्ची समेत अन्य सामान बरामद किया है। मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...