नोएडा, फरवरी 27 -- नोएडा। सेक्टर-63 पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे 15 जुआरियों को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से ताश के पत्ते और 9650 रुपये बरामद हुए। आरोपियों की पहचान प्रदीप, सत्ते कुमार, गौरव, रवि उर्फ बल्ली, टीटू, दिनेश, मुनेश, अली राजा, रोहित सिंह, संदीप, नवीन, रजनीश, सनी, कबीर और सद्दाम खान के रूप में हुई। आरोपियों की आयु 21 साल से 42 साल के बीच है। स्थानीय लोगों ने जुआ न खेलने के लिए पहले भी मना किया था पर आरोपियों ने उनकी बातों पर ध्यान नहीं दिया। आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत केस दर्ज हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...