लखीमपुरखीरी, अगस्त 17 -- मैगलगंज, संवाददाता। मैगलगंज पुलिस ने अभियान के तहत छापामार कार्रवाई करते हुए जुआ खेल रहे तीन लोगों को मौके से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से लगभग एक हजार रुपये नकद सहित 52 ताश के पत्ते बरामद किए हैं। जबकि एक जुआरी भागने सफल रहा जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। इंस्पेक्टर रवीन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि एसआई राजपाल सिंह ने ताश के पत्तों से हार जीत का खेल खेल रहे रामनरेश व रामरतन निवासी रहजनिया व देवेश निवासी चपरतला को गिरफ्तार किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...