मऊ, दिसम्बर 9 -- घोसी, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली अंतर्गत बोझी क्षेत्र के खत्रीपार स्थित दुर्गा मंदिर के पास सोमवार की रात जुआ खेल रहे तीन जुआरियों को कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ताश के पत्तों और नकदी के साथ गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली के उपनिरीक्षक की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर तीनों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की। कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक अरुण कुमार हमराही सिपाहियों के साथ नदवासराय क्षेत्र में रात्रि गश्त कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि खत्रीपार स्थित दुर्गा जी के मंदिर के पास कुछ युवक हार जीत की बाजी लगाकर ताश व जुआ खेल रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस को देख जुआ खेल रहे लोग भागने लगे, जिन्हें सिपाहियों ने दौड़ाकर पकड़ लिया। पकड़े गए युवकों ने अपना नाम सतेन्द्र चौहान, सुधीर चौहान और राजकुमार चौहान सभी निवासी ग्राम खत्री...