रुडकी, अक्टूबर 10 -- गुरुवार रात लक्सर के दरोगा दीपक चौधरी को सूचना मिली कि जौरासी, रणसूरा गांव के बीच कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। इस पर उन्होंने सिपाही राजेंद्र चौहान तथा होमगार्ड मदनपाल के साथ दबिश दी और एक आरोपी फैजान पुत्र रियासत निवासी जोरासी को नगदी और ताश की गड्डी के साथ पकड़ लिया, मगर चार लोग जमशेर उर्फ भूरा पुत्र निसार निवासी गढ़ी संघीपुर, विनय पुत्र सत्यपाल निवासी मौहम्मदपुर बुजुर्ग, काला पुत्र आकिल निवासी जौरासी जबरदस्तपुर, काम्मा पुत्र ताहिर निवासी जैनपुर मतलूपुरा फरार हो गए। पुलिस पांचो पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...