पलामू, सितम्बर 12 -- मेदिनीनगर। पलामू जिले के नावाजयपुर थाना प्रभारी सतीश गुप्ता ने अपने टीम के साथ थाना क्षेत्र अंतर्गत जुआ खेलने वालों के विरुद्ध सघन अभियान चलाया। अभियान में सभी को थाना लाकर आवश्यक पूछताछ और निर्देश देकर छोड़ा गया। थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र से जुआ खेलने वालों की लगातार शिकायतें मिल रही थी। शिकायत के आलोक में गुरुवार को नावा-जयपुर पुलिस ने अभियान चलाया। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...