गुड़गांव, फरवरी 19 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। सुशांतलोक थाना पुलिस ने बीते सोमवार को सेक्टर-43 में जुआ खेलने मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से 810 रुपये नकदी बरामद करके जुआ अधिनियम संबंधी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपियों की पहचान फरकू आलम निवासी सेक्टर-17ए, गुरुग्राम, विनय कुमार निवासी गोंडा, उत्तर-प्रदेश, देव कुमार निवासी औचितनगर, पश्चिम बंगाल और मोहम्मद शफीक निवासी मधुबनी, बिहार के रूप में हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...