विकासनगर, सितम्बर 29 -- त्यूणी थाना पुलिस ने जुआ खेलने के आरोप में 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से एक लाख सत्रह हजार रुपये और तीन ताश की गड्डी बरामद की है। आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है। त्यूणी थानाध्यक्ष विनय मित्तल ने बताया कि पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि अटाल में महेशानंद की दुकान में जुआ खेला जा रहा है। पुलिस ने वहां दबिश दी तो दुकान में 13 लोग जुआ खेलते हुए मिले। मौके पर फर्श में बिछाई चादर में 1,17,020 रुपये बरामद हुए। आरोपियों की पहचान रोहन सिंह ग्राम चलराणा निरेवा शिमला, रविंद्र ग्राम ठंडना चौपाल शिमला, कमलजीत ग्राम बगाहर चौपाल शिमला, श्याम सिंह वगाहर चौपाल शिमला, सचिन ग्राम अटाल त्यूणी, मोहन सटाईक ग्राम ठेकरा नेरवा शिमला, जगदीश ग्राम बागना नेरवा शिमला, सतीश शर्मा ग्राम अटाल त्यूणी, रमेश ग...