गुड़गांव, जून 18 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। पुलिस ने जुआ खेलने और खिलाने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। 16 और 17 जून की रात को अलग-अलग जगहों से 12 आरोपियों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। उनके पास से ताश के पत्ते और कुल 24,220 रुपये नकद बरामद किए गए हैं। पुलिस ने कारवाई करते हुए सबसे पहले सूरत नगर, फेस-1 से पुलिस ने नौशाद (उत्तर प्रदेश), शिव कुमार (गुरुग्राम), धन्नामल (गुरुग्राम) और शाहनवाज (उत्तर प्रदेश) को पकड़ा। इनके पास से 16 हजार 960 रुपये मिले। गांव धनकोट से राजीव (गुरुग्राम) और राजेश (गुरुग्राम) को लगभग 490 रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया। इसी गांव धनकोट से अनुज कुमार और शिव शंकर (दोनों धनकोट, गुरुग्राम) को भी करीब 710 रुपये के साथ जुआ खेलते हुए पकड़ा गया। सिग्नेचर ग्लोबल सिटी, सेक्टर-37 के पास से शंकर (छत्त...