मुंगेर, दिसम्बर 7 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। हवेली खड़गपुर थाना पुलिस ने कंटिया नगर मोड के समीप से जुआ खेल रहे 5 युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से हजारों रुपये और मोबाइल फोन बरामद किया। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कंटिया नहर के पास कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। सूचना के सत्यापन के लिए पुलिस पदाधिकारी अर्जुन राम के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और कंटिया नहर के पास से जुआ खेल रहे व्यक्तियों को रंगे हाथों धर दबोचा। जबकि दो युवक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। दोनों भागने वाले युवक को चिन्हित कर लिया गया है और उसकी गिरफ्तारी का लगातार प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में आकाश गौरव, सुमित, आर्यन, गौरव कुमार, सूरज सुमन है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...