आगरा, मई 2 -- सहावर थाना पुलिस ने क्षेत्र में जुआ खेलते हुए तीन जुआरियों को पकड़ा है। पुलिस ने जुआरियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की है। इंस्पेक्टर सहावर प्रवेश राणा ने बताया कि थाना पुलिस ने गुरुवार को जुआ के अड्डे पर छापेमार कार्रवाई की। इस दौरान जुआ खेलते हुए अरमान पुत्र इमरान निवासी मोहल्ला चौधरी सहवर, फुरकान पुत्र रहमान, सारिक पुत्र रियाज निवासीगण मोहल्ला झण्डापीर सहावर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से 1250 रुपये नकदी, एक ताश गड्डी बरामद की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...