फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 10 -- कायमगंज। शुक्रवार शाम उपनिरीक्षक बलवीर सिंह पुलिस टीम के साथ ट्रांसपोर्ट चौराहे पर चेकिंग कर रहे थे। मुखबिर से सूचना मिली कि घसिया चिलौली में एक खाली मैदान में कुछ लोग जुआ खेल रहे है। पुलिस को देखते ही जुआ खेल रहे लोगों में भगदड़ मच गई। पुलिस ने घेराबंदी कर मौके से चार लोगों को दबोच लिया। पकड़े गए आरोपियों में सुधीर उर्फ नटवर, आदित्य व आकाश निवासी घसिया चिलौली और रामबरन निवासी बदायूं हाल निवासी चिलौली शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास और फड़ से कुल 1265 रुपये और ताश के पत्ते बरामद किए हैं। उपनिरीक्षक ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ 13 जी एक्ट जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...