सहारनपुर, दिसम्बर 15 -- थाना कुतुबशेर पुलिस ने ताश के पत्तों पर जुआ खेलते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नकद रुपये और ताश की गड्डी बरामद की है। कार्रवाई के दौरान तीन आरोपी मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश की जा रही है। पुलिस के अनुसार रविवार की रात गश्त के दौरान सूचना मिली कि खुर्जा मिल कॉलोनी में आकाश पावर टूल और एएम ट्रेडर्स की दुकान के पीछे गली में कुछ लोग ताश के पत्तों पर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने मौके पर दबिश दी। जिसके बाद पवन पुत्र हरि सिंह को मौके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जुए की फड़ से चाह हजार रुपये नकद और 52 पत्तों की ताश बरामद की। पूछताछ में पवन ने फरार आरोपियों में से एक का नाम विनय पुत्र खैराती लाल बताया, जबकि दो अन्य के नाम-पते की जानकारी नहीं दे सका। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज क...