फरीदाबाद, दिसम्बर 4 -- नूंह। पुलिस ने ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन के तहत नगीना और आकेड़ा क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए जुआ-सट्टा खेलते 8 लोगों को गिरफ्तार किया। इनके पास से 31,730 रुपये नकद, ताश के पत्ते, डायरी और अन्य सामान बरामद हुआ। पुलिस प्रवक्ता कृष्ण कुमार ने बताया कि पहली कार्रवाई भादस क्षेत्र में की गई, जहां पुलिस ने अख्लाख, तस्लीम, अब्बास और हुस्सा को जुआ खेलते गिरफ्तार किया। इनके पास से 810 रुपये और 52 ताश के पत्ते बरामद हुए। दूसरी कार्रवाई में थाना आकेड़ा क्षेत्र के गोहाना में चाय के खोखे पर खेल रहे समसुद्दीन, आरिफ, राशिद और मोहम्मद को पकड़ा गया, जिनसे 13,200 रुपये बरामद हुए। तीसरे मामले में थाना नगीना क्षेत्र में सट्टा खेलते सुमित कुमार को सीआईए टीम ने दबोचा। उसके पास से 17,720 रुपये नकद, एक डायरी और बॉल पेन बरामद किया गया। माम...